भिवाड़ी
चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर देहरा तिजारा में नवनिर्मित भोजनशाला एंव यात्री निवास का लोकार्पण किया
एनपीटी भिवाड़ी ब्यूरो,
भिवाड़ी. चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर देहरा तिजारा में नवनिर्मित भोजनशाला एंव यात्री निवास का लोकार्पण केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं सांसद अलवर भूपेन्द्र यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर भूपेन्द्र यादव ने चंद्र प्रभू दिगंम्बर जैन मंदिर देहरा के महत्व को बताते हुए कहा
धर्म को धारण करना सबसे कठिन है और इस लिए ये स्तंभ धर्म को धारण करने के लिए लोगों के मन में पवित्र संकल्प को जागृत करने के लिए स्थान हैं इस स्थान की मर्यादा है सामाजिक सरोकार मे भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है
इस मौके पर तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ,पूर्व विधायक बनवारीलाल लाल सिंघल सहित गणमान्य व्यक्ति मोजुद रहे.