जमीन से कब्जा छोड़ने के लिए मांग रहे 20 लाख रुपये

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। जैंत थाना क्षेत्र के छटीकरा निवासी महिला ने मुख्यमंत्री से कालिंदी कुंज फेस-2 में अपनी जमीन को दबंगों के कब्जा मुक्त करने की गुहार लगाई है। साथ ही 15 दिन में न्याय न मिलने पर डीएम कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।छटीकरा निवासी मिथलेश ने बताया कि उन्होंने कालिंदी कुंज में जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। जमीन को कब्जा मुक्त करने की एवज में 20 लाख रुपये की मांग की जा रही है। दबंगों की शिकायत करने के लिए वह कई बार थाने के चक्कर लगा चुकी हैं, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। बताया कि जब उन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को गुमराह कर झूठी रिपोर्ट भेज दी। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह करेंगी।