विभिन्न संगठनों व सर्व समाज संघर्ष समिति की ओर से गाँधी चौक झुंझुनू में विशाल आक्रोश रैली निकालकर पुतला दहन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया
एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
झुंझुनूं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भरी संसद में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के लिए अपमानजनक टिप्पणी की गई जिसके विरोध में आक्रोश रैली निकालकर गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया साथ ही राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, प्रोफेसर जयलाल सिंह, मांगीलाल मंगल, रामनिवास भूरिया, बलवीर सिंह काला,विकास आल्हा, रामानंद आर्य, देवकरण महरिया, एडवोकेट फूलचंद बरवड़, एडवोकेट सीताराम सेवदा, दलीप डिग्रवाल, शकील फौजी, सुभाष डिग्रवाल, एडवोकेट बजरंग लाल, कप्तान मोहन लाल, रामकरण नारनौलिया, धर्मेन्द्र कुमार किलानिया,मधु खन्ना, डॉ कमल मीणा, वीरेंद्र मीणा, एडवोकेट ओमप्रकाश ओजटू, दौलत महारानियां, ओ पी बौद्ध, चौथमल सोक्रिया, डी पी बोयल, कैलाश दास महाराज, सीताराम बास बुडाना, संदीप पाटील, बंशीधर भीमसारिया, सुभाष चंद मारीगसर, संजय शास्त्री, सरदार सिंह बालान, जी एल बौद्ध, जितेंद्र गर्वा, एडवोकेट धर्मपाल बंशीलाल, अशोक मंडाड़, राजेश हरिपुरा, आनंद वर्मा, राजेंद्र गुढा, महावीर प्रसाद बौद्ध, दिनेश तानानिया, मदनलाल गुडेसर, पवन आलडिया, पूर्णमल भोजासर,शीशराम सिलौलिया, मनोज मीणा,गुरुदयाल सिंह दिलालपुर, चंद्रभान काकोडा, अरविंद बौद्ध,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
अंत में अंबेडकर पार्क में एक विशेष बैठक की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि जब तक ग्रह मंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं या फिर उन्हें पद से बर्खास्त नहीं किया जाता है तब तक विरोध जारी रखा जाएगा इसके लिए भारत बंद करना पड़े या फिर जेल भरो आंदोलन शुरू करना पड़े तो वह भी किया जाएगा।