रिफाइनरी से उठा धुआं, मचा आग का शोर; सोशल मीडिया में तेजी से वायरल
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा टाउनशिप थाना रिफाइनरी क्षेत्र में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की मथुरा रिफाइनरी के एवीयू प्लांट से बृहस्पतिवार शाम को धुआं उठता दिखा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। धुआं देखकर हर ओर आग लगने की चर्चा शुरू हो गई। हालांकि थाना प्रभारी और रिफाइनरी प्रशासन ने आग की किसी घटना से इन्कार किया है और इसे महज अफवाह बताया है। चर्चा है कि आग एवीयू प्लांट के हीटिंग एक्सचेंजर में लगी। जिसे करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद काबू कर लिया गया। इस घटना में बचने की कोशिश में एक या 2 लोगों के घायल होने भी चर्चा है। पूरे मामले में रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेनू पाठक ने बताया कि रिफाइनरी में किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना नहीं हुई है। यदि ऐसा होता तो घटना से अवगत कराया जाता। जिसे लोग आग का धुआं बता रहे हैं, दरअसल वह भाप है। रिफाइनरी में उच्च ताप पर काम होता है। आम दिनों में यह भाप नहीं दिखती है। गुरुवार को कोहरा होने के कारण दिखाई पड़ी। थाना प्रभारी रिफाइनरी सोनू कुमार ने बताया कि उन्हें रिफाइनरी प्रशासन की ओर से इस तरह की कोई सूचना नहीं दी गई। जानकारी करने पर रिफाइनरी के अधिकारियों ने आग की घटना को अफवाह बताया।