पाकुड़िया कांग्रेस इकाई ने की सम्मान मार्च समारोह

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने वीसी के माध्यम से उच्च / उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं बच्चों के साथ बैठक की। उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि बच्चों का शत- प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालय में प्रोजेक्ट परख के अन्तर्गत बच्चों को मॉडल सेट का प्रेक्टिस करने एवं प्रैक्टिस में भाग लेने हेतु निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि इस बार पाकुड़ जिला को 22 वां स्थान से राज्य में टॉप 5 के अन्दर में लाना मेरी प्राथमिकता में है। साथ ही कहा कि इस बार की बोर्ड परीक्षा में पाकुड़ जिले से 5 बच्चे टाप करे। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन सभी विद्यालयों में किया जाना है। सभी प्रधानाध्यापक को विद्यालय में सभी सुविधाएं यथा साइकिल स्टैंड, झंडोतोलन मंच, न्यूज रीडर स्टैंड इत्यादि की सुविधा शत- प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। प्री टेस्ट समाप्त होने के पश्चात पुनः इसकी जांच कर विद्यालयों में बच्चों के बीच समीक्षा भी की जायेगी। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी शिक्षकों से बच्चों का एक्स्ट्रा मेहनत करवाने का निर्देश दिया। क्वेश्चन बुकलेट को अच्छी तरह से कंप्लीट कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि बोर्ड परीक्षा में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। बचे हुए दिनों की आखिरी तैयारी बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं।