दलित युवक पर हमला, एफआईआर दर्ज न होने पर भीम आर्मी ने एसएसपी से की शिकायत

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली, थाना फरीदपुर क्षेत्र में दलित युवक रामप्रताप पर हुए हमले के बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाया। जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम के नेतृत्व में भीम आर्मी के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बरेली से मुलाकात कर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। भीम आर्मी ने पुलिस प्रशासन पर दलितों के मामलों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिला, तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा।
शिष्टमंडल में मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विकास बाबू, लीगल सेल जिला अध्यक्ष एडवोकेट नेत्रपाल सिंह, फरीदपुर तहसील अध्यक्ष सुनीता सिंह, मीडिया प्रभारी यश राना, जिला उपाध्यक्ष सैम मैसी सहित अन्य पदाधिकारी एवं पीड़ित परिवार मौजूद रहा।