एसपी, डीएसपी व एसडीपीओ हुए सोहराय महापर्व मिलन समारोह में शामिल, की तारीफ
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ पुलिस लाइन केन्द्र में पाकुड़ पुलिस सोहराय समिति की ओर से (6वां वार्षिकी- 2025) आदिवासी समाज सोहराय महापर्व मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। आयोजित सोहराय महापर्व मिलन समारोह के बतौर मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीएसपी (मुख्यालय ) जितेन्द्र कुमार, डीएसपी अजय आर्यन, एसडीपीओ डीएन आजाद व एसडीपीओ विजय कुमार के पहुंचते ही आयोजकों की ओर से उनकी आदिवासी पारंपरिक रीति- रिवाज से जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने आयोजित सोहराय महापर्व का आदिवासी रीति- रिवाज से विधिवत उद्घाटन किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस केन्द्र में पेड़ भी लगाये। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि मैं करीब आठ साल से झारखण्ड में कार्यरत हुं और आदिवासी समुदाय से जुड़े जितना भी पर्व देखा, वो काबिले तारीफ है। हर एक पर्व की एक उम्दा/ उत्कृष्ट पहचान है। जो प्यार, भाईचारे के साथ- साथ प्रकृति व प्राकृतिक से सम्बन्धित हर आवश्यक पहलुओं को दर्शाता है। आपको बता दे सोहराय महापर्व एक प्राकृतिक रूप से जुड़े हुए महापर्व है, जिसमें पेड़ की पूजा की जाती है और यह बड़े ही पर्व धूम-धाम से हर साल मनाया जाता है। इस महापर्व में भाई- बहन के अटूट प्रेम भावना को मजबूती प्रदान करने की उत्कृष्ट पंक्ति को कलमबद्ध करता है। बहन अपने भाई के घर जाते हैं और भाई अपनी बहन की बड़े ही प्यार से विनम्रता के साथ बहन की खातिरदारी भी किया करते हैं। आयोजित सोहराय महापर्व मिलन समारोह में पाकुड़ पुलिस प्रशासन के लगभग सभी एसआई/ एएसआई व जवानों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया।