गाजा में युद्धविराम के बाद इजरायल ने भारतीयों की सराहना की, कहा- “मैं आभारी हूं”

एनपीटी ब्यूरो
गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के लागू होने के बाद, इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने भारत को उनके देश के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। यह समझौता 15 महीने के संघर्ष के बाद हुआ है, जिसकी शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले से हुई थी।
इजरायल दूतावास की ओर से जारी किए गए वीडियो संदेश में रियुवेन अजार ने कहा, “मैं भारत सरकार को आत्मरक्षा के हमारे अधिकार का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और विशेष रूप से भारतीय लोगों के जबरदस्त समर्थन की सराहना करता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि युद्धविराम समझौते के तहत, इजरायली बंधकों की रिहाई की उम्मीद जताई जा रही है और गाजा में युद्ध को समाप्त करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
भारत ने हमेशा युद्धविराम की आवश्यकता पर जोर दिया था और फलस्तीन मुद्दे के समाधान के लिए द्वि-राष्ट्र सिद्धांत की दिशा में शांति वार्ता का आह्वान किया था। इजरायल के राजदूत ने कहा, “यह समझौता हमारे बंधकों को वापस लाने में मदद करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हमास भविष्य में इजरायल के लोगों पर नरसंहार न कर सके।” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर हमास को पुनः हथियारों से लैस होने और संगठित होने की अनुमति दी गई तो शांति स्थापित नहीं हो सकेगी।
रियुवेन अजार ने ईरान पर भी हमला किया और आरोप लगाया कि ईरानी शासन अभी भी इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है। भारत ने गाजा युद्धविराम समझौते का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इससे गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की सुरक्षित आपूर्ति हो सकेगी।