दिल्लीराजनीति

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी, जनता से किया यह अहम वादा

एनपीटी दिल्ली ब्यूरो

दिल्ली बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह संकल्प पत्र दिल्ली के विकास को सुनिश्चित करेगा और जनता को हर क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। ठाकुर ने दावा किया कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी और पार्टी केंद्र सरकार की तरह ही भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी।

भ्रष्टाचार और घोटाले पर होगी सख्त कार्रवाई
संकल्प पत्र में अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और दिल्ली में पिछले 10 सालों में हुए घोटालों की जांच कराएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने दिल्ली में कई घोटाले किए हैं, जिनका खुलासा CAG रिपोर्ट में हुआ है।

शिक्षा के क्षेत्र में सुधार का वादा
बीजेपी सांसद ने यह भी वादा किया कि उनकी सरकार दिल्ली के हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी, जो KG से लेकर PG तक उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा, “आप सरकार ने 5 सालों में सिर्फ 5 एससी छात्रों को छात्रवृत्ति दी, जबकि हम हर छात्र को सम्मानजनक शिक्षा उपलब्ध करेंगे।”

दिल्ली में जन-कल्याण का वादा
अनुराग ठाकुर ने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद जन-कल्याण उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी जहां भी सरकार में आई है, वहां जन कल्याण को हमेशा केंद्र में रखा गया है। दिल्ली में भी हमारी सरकार का यही मकसद होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button