विद्यार्थियों की लंबीत छात्रवृत्ति के मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी हुई गहन वार्ता

एनपीटी बूँदी ब्यरो
बूँदी! राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ने की मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से कि मामले की प्रसंज्ञान वार्ता की गई! जिला अध्यक्ष ने धनराज मीणा के नेतृत्व में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर महावीर प्रसाद शर्मा से शिष्टाचार वार्ता की जिसमें मीणा ने बताया कि अधिकांश विद्यार्थियों की छात्रवृतियां अटकी हुई है ,हिंडोली ब्लॉक में पोषाहार की सप्लाई नहीं होना, प्रबोधकों की वेतन विसंगति दूर करना, प्रतियोगी परीक्षाओं में एक पारी में ड्यूटी लगाना, शिक्षा सहकारी समिति की कटौतियां डीडीओ द्वारा समय पर नहीं भेजना आदि विषयों पर वार्ता हुई
अतिरिक्त सहायक निदेशक धनराज मीणा भी उपस्थित रहे ! शिक्षक गण इस प्रकार उपस्थित रहें जिला अध्यक्ष धनराज मीणा, जिला उपाध्यक्ष जवाहरलाल मेघवाल ,जिला संगठन मंत्री रामचरण मीणा ,बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष मानमल मीणा, जिला कार्यालय प्रभारी उदा लाल मीणा,लेखराज मीणा, शंकर लाल मीणा आदि