नवनियुक्त समाज कल्याण अधिकारी अर्पित जैन ने संभाला पदभार,

एनपीटी बूँदी ब्यरो
बूँदी ! नव नियुक्त समाज कल्याण अधिकारी अर्पित जैन ने पदभार ग्रहण किया! सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में समाज कल्याण अधिकारी पद पर अर्पित जैन ने पदभार संभाल लिया!समाज कल्याण अधिकारी जैन ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने हमारी प्राथमिकता रहेगी,विभाग में योजनाओं की जीरो पेंडेंसी की दृष्टि से किए कार्य किये जायेंगे!
विभाग में पूर्व में रही पेंडेंसी का त्वरित प्रभाव से निस्तारण किया जायेगा!विभाग में कार्यरत कार्मिकों की कार्य शैली पर निगरानी रहेगी!अर्पित जैन 2017 आरएएस बेच के अधिकारी पद स्थापित है
जैन पूर्व में कोटा जिले में बाल अधिकारीता विभाग में पद पर सेवाएं दे चुके !अधिकारी जैन विभाग में बेहतरीन परफॉर्मेंस एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए दो बार सम्मानित हो चुके!