मिठाई देने के बहाने आए, चाकू दिखाकर ले उड़े जेवर

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। कोसीकला के गोपाल नगर में बाइक सवार 2 नकाबपोशों ने अधिवक्ता के में घुसकर परिजनों व 2 बच्चों को बंधक बनाकर और चाकू से डराकर सोने की 4 चूड़ियां व अंगूठी ले उड़े। सूचना पाकर पहुंची पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई। वारदात के वक्त अधिवक्ता घर पर नहीं थे। बदमाश घर में मिठाई देने के बहाने पहुंचे थे। गोपाल नगर निवासी ओम प्रकाश शर्मा एडवोकेट के मकान पर उनकी पत्नी ममता और परिजन घर पर थे। मंगलवार रात करीब 8:30 बजे दो नकाबपोश बाइक सवार घर पहुंचे और उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया। ममता के दरवाजा खोलते ही एक नकाबपोश लुटेरा उन्हें मिठाई का डिब्बा देने के बहाने घर में घुस गया। ममता ने बताया कि इसके बाद नकाबपोश ने उनसे 20 लाख रुपये मांगे। इसके बाद चाकू दिखाकर डराया और हाथ में पहनी सोने की चार चूड़ियां और अंगूठी उतरवा ली। जाते समय उन्हें-बहन व 2 बच्चों को एक कमरे में बंद कर कर दिया। सूचना मिलते ही पति मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। जिस घर में वारदात हुई वहां के सीसीटीवी कैमरे खराब थे।