मकान से नकदी और आभूषण किए चोरी

एनपीटी कैराना ब्यूरो
कैराना। क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। चोरों ने रात्रि में एक मकान से नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
गांव मोहम्मदपुर राई निवासी रिजवान सऊदी अरब गया हुआ है। घर पर उसकी पत्नी मोहसिना रहती है। मोहसिना ने बताया कि उसकी बेटी मदरसे में पढ़ती है। शुक्रवार रात वह मकान का कुंडा लगाकर मदरसे में थी। तभी छत से चोर अंदर घुसे और मकान से 50—60 हजार रुपये की नकदी तथा चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। सुबह वह घर पहुंची, तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा पीड़िता से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही चोर ने घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।