हरदी पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित चोर को किया गिरफ्तार

एनपीटी बहराइच ब्यूरो
महसी। हरदी पुलिस द्वारा बुधवार दोपहर थाना क्षेत्र के सरजुपुरवा मासाडीह निवासी नितिन कुमार उपाध्याय को पड़ोसी जनपद बाराबंकी से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष हरदी कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नितिन कुमार उपाध्याय निवासी सरजूपुरवा दाखिला मासाडीह थाना हरदी को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी चोरी के सम्बन्ध में जानकारी किया गया तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मोटर साइकिल नम्बर UP41AD9850 की चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 53/21 धारा 379 भा०द०वि० थाना बडूपुर जनपद बाराबंकी में पंजीकृत है । उपरोक्त मोटर साइकिल चोरी की होने के कारण अभियुक्त नितिन कुमार उपाध्याय निवासी सरजूपुरवा दाखिला मासाडीह थाना हरदी को अन्तर्गत धारा 317 (2)/317(5) BNS के अपराध का बोध कराते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 25/25 धारा 317(2)/317(5) BNS पंजीकृत कर उक्त अभियोग में गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।