निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी, स्थानीय लोगों में आक्रोश

एनपीटी बहराइच ब्यूरो
महसी बहराइच। विकास खंड महसी के ग्रामपंचायत हरदी में इंटरलॉकिंग के निर्माण में पूरी तरह से गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। निर्माण में पीले ईंटों के साथ-साथ गिट्टी की जगह सिर्फ बालू डालकर कोरम पूरा किया जा रहा है जो नियमों के विरुद्ध है। ग्राम पंचायत में हो रहे इन्टरलांकिग निर्माण में एजिंग के लिए नंबर एक की ईंट व लाल मौरंग के साथ सीमेंट के मसाले का प्रयोग होना चाहिए जिसमें सफेद बालू का प्रयोग पूरी तरह से वर्जित है और कम-से-कम तीन इंच गिट्टी डालकर कुटाई होनी चाहिए उसके बाद ही सीमेंट ईंट लगानी चाहिए पर यहां पर ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। सिर्फ पुरानी इन्टरलांकिग पर बालु डालकर इंटरलॉकिंग लगाई जा रही है और पीली ईंट व सफेद बालू से एजिंग जोड़ी गई है जो पूरी तरह से मानक विपरीत है। यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह निर्माण कार्य सरकारी नियमों के अनुसार नहीं किया जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत अधिकारी हरदी को फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि जिनके कंधों पर सही काम करवाने की जिम्मेदारी है वह खुद कितने जिम्मेदार हैं उन्हें कई फोन किए गए लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। गांव वालों का यह भी कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी कभी गांव नहीं आते कोई काम हो तो ब्लाक के चक्कर लगाने पड़ते हैं तब कहीं जाकर हमारा काम होता है। जबकि सरकार का साफ निर्देश है कि सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत मित्र, प्रधान व ग्राम पंचायत सहायक सुबह 10 बजेे से शाम पांच बजे तक पंचायत भवन में बैठकर ग्रामीणों की समस्याओंं का समाधान करेंगे और उन्हें एक छत केे नीचे सभी सुविधाएं मुहैया कराएंगे। पर ऐसा कहीं भी होता नहीं दिख रहा है। जिम्मेदारों को इस पर जरूर ध्यान देना चाहिए।