पाकुड़
कांग्रेस कार्यालय में किया गया झण्डोत्तोलन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ कांग्रेस कार्यालय में 76 गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) के शुभ अवसर पर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष मानसारुल हक ने झण्डोत्तोलन करते ही कार्यालय परिसर राष्ट्रीय गीत की धुनों से गुंजायमान हुआ। इस दौरान सभी ने तिरंगे झंडे को सलामी दी। तत्पश्चात गणतंत्र दिवस की महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, सेमिनुल इस्लाम, प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, अरसद हुसैन, शाहीन परवेज, पियारुल इसलाम, गुलाम अहमद उर्फ़ बकुल दा, बेलाल शेख, मिस्टर शेख अन्य समेत काफी संख्या में कांग्रेस के वरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।