26 जनवरी के उपलक्ष्य में कुर्मी क्षत्रिय सभा द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली: कुर्मी क्षत्रिय सभा ने 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ देशभक्ति और समाजसेवा से जुड़े विविध कार्यक्रमों का संचालन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष एड. के.पी. सेन गंगवार द्वारा ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण के बाद सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभा के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, महामंत्री/व्यवस्थापक आर.सी. लाल, महामंत्री मूलचंद गंगवार, और मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार सहित अन्य पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी.एल. गंगवार ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समाज को संगठित और सशक्त बनाने का आह्वान किया।