गणतंत्र दिवस पर भऊआ बाजार, दीदार पट्टी में भीम आर्मी की सभा मैं संविधान सुरक्षा का लिया संकल्प

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली, 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस के अवसर पर भीम आर्मी की जिला बरेली की तहसील नवाबगंज के ग्राम भऊआ बाजार में मनोज सागर और सदर तहसील के ग्राम दीदार पट्टी में डॉ विनय सागर द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर भीम आर्मी बरेली मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट ने बहुजन समाज को जागरूक करते हुए कहा, “बहुजन समाज को अपने दोस्तों और दुश्मनों की पहचान करनी होगी। नीले पटके वाले भीम आर्मी के लोग ही उनके सच्चे दोस्त हैं, जो निस्वार्थ भाव से समाज की मदद करते हैं।”
कार्यक्रम में प्रदेश कमेटी सदस्य अतुल वाल्मिकी, जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, वरिष्ठ नेता डॉ. मेव खुर्शीद खान, बरेली तहसील अध्यक्ष विनय सागर, नवाबगंज तहसील अध्यक्ष वीरपाल सागर, फरीदपुर तहसील अध्यक्ष सुनीता सिंह, सोनम वाल्मीकि, मनोज सागर, प्रेम प्रकाश सरजी समेत अन्य कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।