काजड़ा में गणतंत्र दिवस सरपंच मंजु तंवर की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
झुंझुनूं सूरजगढ़। पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत काजड़ा में सरपंच मंजू तंवर की अध्यक्षता में सामूहिक रूप से गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि सतीश गर्ग प्रतिनिधि श्री रेजड़ी केजड़ी माता चैरिटेबल ट्रस्ट रहे। विशिष्ट अतिथि ममता यादव पीईईओ, महिपाल सिंह प्रधानाचार्य, आशा सैनी प्रधानाचार्य, अनीता यादव प्रधानाध्यापिका, रोहित नागवान प्रधानाध्यापक, समाजसेवी राजेंद्र सिंह पूनिया, मनजीत सांगवान, अमित गुप्ता, इंदु गर्ग आदि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत काजड़ा की सभी स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों ने भाग लिया। देशभक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। शिक्षाविद् व समाजसेवी मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों और वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम सामूहिक रूप से आयोजित करने के लिए क्षेत्रवासियों ने सरपंच मंजु तंवर का आभार जताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था और आज इस गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर पंचायत की राजकीय एवं गैर राजकीय संस्थाएं एक साथ मिलकर राष्ट्रीय पर्व मना रही हैं, इससे बड़ी खुशी और गर्व की बात ओर क्या हो सकती है। आज का दिन स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्र निर्माताओं और संविधान निर्माताओं को याद करने का दिन है। 26 जनवरी 1950 के दिन राष्ट्र निर्माताओं ने संविधान लागू कर देश को लोकतांत्रिक और गणतांत्रिक घोषित किया था। कार्यक्रम की अध्यक्ष सरपंच मंजु तंवर ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, भरत नागवान, उप-सरपंच राकेश कुमावत, कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, राजेंद्र महला, संजय सैन, दरिया सिंह डीके, रोहिताश बुडानिया,भगवती चंदेलिया, नाहर सिंह शेखावत, शायर सिंह शेखावत, धीर सिंह नायक प्रकाश मेघवाल, जयपाल सिंह कुमावत, सुनील राजोरिया, दिनेश खाटीवाल, सुरेंद्र शर्मा पंच, चंद्रकला एलडीसी, गुणसागर शास्त्री, विनोद सोनी, सुरेश स्वामी, ओमप्रकाश भाड़िया, धर्मेंद्र बुडानिया, शहीद वीरांगना बनारसी देवी, वीरांगना विनोद देवी, शहीद विनोद सिंह के बड़े भाई भालसिंह शेखावत, विकास बुडानिया, प्रेम कुमावत भगत, प्रताप सिंह तंवर, रायसिंह शेखावत, जगदीश प्रसाद सैन, होशियार सिंह, अशोक कुमावत, अनिल जांगिड़ आदि अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनजीत सिंह तंवर ने किया। सरपंच मंजु तंवर ने सभी का आभार व्यक्त किया।