खैरथल के सैटेलाइट हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव :मरीजों को जाना पड़ रहा अलवर और जयपुर

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल! खैरथल तिजारा के जिला मुख्यालय पर सैटेलाइट हॉस्पिटल के सुविधाओं के अभाव में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में सर्जन,स्त्री रोग,हड्डी रोग,नेत्र विशेषज्ञ नहीं होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। वही अन्य रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी अभाव होने से रोगी परेशान हो रहे हैं।
सुविधाएं बढ़े तो मर्ज दूर हो….
खैरथल सैटेलाइट अस्पताल में रोजाना करीब 500 से 650 मरीजों का आउट डोर होने पर भी गंभीर मरीजों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल रहा है. सरकार ने खैरथल मे अस्पताल को सेटेलाइट तो बना दिया,लेकिन सेटेलाइट जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही है! अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ,चर्म रोग,
नैत्ररोग,सर्जन,समेत अन्य विशेषज्ञ की सुविधाएं नहीं होने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है! आज भी गम्भीर स्थिति मे मरीजो को अलवर रेफ़र किया जाता है!
जागरूक नागरिक जीतेन्द्र कुमार प्रदनानी ने बताया जिला मुख्यालय होने के साथ रेलवे लाइन सहित अनेक सड़कों के होने के बावजूद यहां सर्जन नहीं है, ऑपरेशन थिएटर बना हुआ है लेकिन सर्जन चिकित्सक नहीं होने की वजह से आप्रेशन थिएटर पर ताला लटका हुआ है , स्त्री रोग विशेषज्ञ के अभाव में डिलीवरी के दौरान आपातकालीन में अलवर भेजा जाता है , और सबसे जरूरी चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों को मजबूरन बाहर से यहां आकर स्थानीय डाक्टरों से परामर्श लेनी पड़ रही है। वही कुछ लोग अलवर या जयपुर जाकर विशेषज्ञ डाक्टरों से इलाज करा रहे है!
खैरथल की सामाजिक संस्था खैरथल विकास मंच और अन्य संस्थाओ ने सरकार से खैरथल जिला मुख्यालय पर सेटेलाइट अस्पताल की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कई बार की गई है!लेकिन चिकित्सको को नियुक्त नही किया जा रहा है!