राजस्थान
पनोरमा स्कूल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कबड्डी किंग प्रदीप नरवाल का स्वागत

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
झुंझुनूं गुढ़ागौड़जी। पनोरमा वर्ल्ड स्कूल गुढ़ागौड़जी में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी के किंग प्रदीप नरवाल का स्कूल कैंपस में पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया। प्रदीप नरवाल को डुबकी किंग के नाम से पहचाना जाता है। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक डॉक्टर सुमित्रा गिल, स्कूल चेयरमैन डॉक्टर विकास गिल, स्कूल डायरेक्टर वीरेंद्र प्रताप सोहू, कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार गुर्जर, स्कूल कोच बजरंग लाल पहलवान आदि विद्यालय स्टाफ ने स्वागत किया।