बरेली प्रयागराज में रेलवे की महाकुंभ डायरी आएगी काम

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंडल के स्टेशनों पर टीटीई को यह जिम्मेदारी दी गई है। बरेली में टिकट निरीक्षकों ने नौचंदी और प्रयागराज एक्सप्रेस में यात्रियों को डायरी दी। इसके अलावा यात्रियों को बताया कि प्रयागराज में नौ स्टेशन हैं।
हर स्टेशन से अलग-अलग दिशा में ट्रेनें जा रही हैं। इसलिए बरेली और पंजाब की दिशा से महाकुंभ जाने वाले यात्री जिस स्टेशन पर उतरें उसी स्टेशन पर आकर वापसी की ट्रेन पकड़ें। डायरी में मुख्य स्नान पर्वों पर रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए प्रतिबंधों की जानकारी भी दी गई है। इसमें 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर प्रतिबंध की अवधि 28 की रात 12 बजे से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी। इसमें रेलवे स्टेशनों पर निकासी और प्रवेश के रास्तों की जानकारी दी गई है।