पाकुड़

बालिका उच्च विद्यालय की स्थापना हेतु विधायक ने बजट सत्र में उठाई आवाज

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), विधायक ने बजट सत्र में महेशपुर में कन्या उच्च विद्या‎लय एवं खारूटोला में उच्च विद्या‎लय नहीं रहने का मामला उठाया है। दरअसल झारखण्ड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाये विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने महेशपुर प्रखण्ड मुख्यालय में एक भी कन्या उच्च विद्या‎लय नहीं रहने का मामला उठाया है। विधायक‎ ने मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को तारांकित प्रश्न करते हुए कहा क्या यह बात सही है कि पाकुड़ जिला अन्तर्गत महेशपुर प्रखण्ड मुख्यलय में एक भी कन्या उच्च विद्या‎लय मौजुद नहीं है। प्रखण्ड मुख्यालय में एक भी कन्या उच्च विद्या‎लय नहीं रहने के कारण वहां की छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी कठिनाई‎यों का सामना करना पड़ता है। विधायक ने प्रश्न चिन्ह लगाते हुए आवाज बुलंद किया कि क्या सरकार महेशपुर प्रखण्ड मुख्यालय में एक कन्या उच्च विद्या‎यल के निर्माण की विचार रखती है। साथ ही विधायक‎ प्रो. स्टीफन मरांडी ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से प्रश्न किया कि महेशपुर प्रखण्ड के अर्जुन‎दहा पंचायत के खारूटोला में एक भी उच्च विद्या‎लय नहीं है। खारूटोला में उच्च विद्या‎लय नहीं रहने के कारण लगभग 350 विद्यार्थियों‎ को 10-11 किमी. दूर पर अवस्थित बिरकीट्टी उच्च विद्या‎लय शिक्षा ग्रहण करने हेतु जाना पड़ता है । तो क्या सरकार खारूटोला में एक उच्च विद्या‎लय निर्माण करने का विचार रखती हैं। इस पर विभागीय मंत्री ने कहा जिला समिति से खारूटोला मध्य विद्या‎लय के उतक्रमण हेतु निर्धारित मानक के अनुरूप रहने के सम्बन्ध में विधिवत प्रस्ताव प्राप्त होने पर राज्यस्तरीय समिति के पास प्रस्ताव रखा जायेगा।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button