खैरथल
सोमदत शर्मा को ब्लाक अध्यक्ष बानसूर नियुक्त किया

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल। विप्र कल्याण समिति ने सोमदत्त शर्मा पुत्र श्री मामचंद शर्मा निवासी ग्राम चूला तहसील बानसूर को विप्र कल्याण समिति का बानसूर ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह नियुक्ती विप्र कल्याण समिति के अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने समिति की विस्तार नीति के तहत,संरक्षक रविन्द्र शर्मा की सहमति से की है। इस दौरान समिति के खैरथल शहर अध्यक्ष अंकित शर्मा, हरसौली ब्लाक अध्यक्ष रविकांत जोशी, प्रेरणास्त्रोत बी.एन अवस्थी, प्रेरक सुभाष गौड़, उपाध्यक्ष संदीप शर्मा रानौठ वाले, सुनील शर्मा, अमित शर्मा, नितेश शर्मा, मक्खनलाल शर्मा आदि मौजूद रहे। शर्मा को विप्र कल्याण के लिए सामाजिक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है