फोर्टिस गुरुग्राम ने मरीजों की हेल्थकेयर सुविधाओं के लिए बरेली में लॉन्च किया सूचना एवं ओपीडी सेंटर

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। फोर्टिस गुरुग्राम ने डॉ अमित अग्रवाल चाइल्ड केयर सेंटर एंड जनरल हॉस्पीटल, बरेली के सहयोग से आज एक समर्पित सूचना एवं ओपीडी सेंटर लॉन्च किया है।यह जानकारी आईएमए हाल में हुई प्रेसवार्ता में प्रमुख डॉक्टरों ने दी।
उ होने बताया कि यह सेंटर बरेली समेत आसपास के अन्य शहरों एवं नगरों के बाशिन्दों के लिए स्तरीय हेल्थकेयर सेवाओं को सुलभ कराएगा। इस अस्पताल में सुपर स्पेश्यलिटी कंसल्टेशन के लिए हेमेटो-ओंकोलॉजिस्ट्स (बोन मैरो ट्रांसप्लांट), पिडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट, एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, तथा पिडियाट्रिक हेमेटो ओंकोलॉजी एवं बीएमटी सेवाएं उपलब्ध होंगी।
डॉ मनविंदर सिंह सचदेव, डायरेक्टर पिडियाट्रिक कार्डियोलॉजीने कहा, “यह सुविधा मरीजों के लिए टेक्नोलॉजी की मदद से कुशल हेल्थकेयर अनुभवों को उपलब्ध कराने के मकसद से तैयार की गई है जो बरेलीवासियों के लिए उनके शहर तक एक्सपर्ट मेडिकल केयर को सुलभ बनाएगी।
यशपाल सिंह रावत, फैसिलिटी निदेशक- फोर्टिस गुरुग्राम ने कहा, “हम बरेली में डॉ. अमित अग्रवाल चाइल्ड केयर सेंटर और जनरल हॉस्पिटल के सहयोग से अपना समर्पित सूचना और ओपीडी केंद्र लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं।