मथुरा
दाऊजी में बसंत पंचमी को गड़ेगा होली का डांढ़ा

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। बलदेव में बसंत पंचमी 2 फरवरी से ब्रज में 45 दिवसीय होली महोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा। श्रीदाऊजी महाराज की नगरी में बसंत पंचमी पर होली का डांढ़ा गाड़ा जाएगा। इसी के साथ रोजाना मंदिर में सुबह-शाम समाज गायन शुरू हो जाएगा। ठाकुर श्री दाऊजी महाराज को प्रतिदिन गुलाल लगाने के बाद आकर्षक शृंगार धारण कराया जाएगा। ठाकुरजी को गुलाल लगाने के बाद श्रद्धालुओं पर उसकी वर्षा की जाएगी। गुलाल की वर्षा भक्तों को आनंदित करने वाली होगी। मंदिर के पुजारी रामनिवास शर्मा और बंटी ने बताया 15 मार्च को दाऊजी का हुरंगा होगा। इसे देखने के लिए जन समुदाय उमड़ेगा।