तनवीर आलम ने की पाकुड़ का दौरा, कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते शुक्रवार 31 जनवरी 2025 को कांग्रेस के झारखण्ड प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बारी-बारी से भेंट मुलाकात किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना- अपना समस्याओं को साझा किया। इस दौरान सार्वजनिक कार्य पीसीसी सड़क निर्माण, डीप बोरिंग सह- पाइपलाइन, बंद पड़े पुराने चापाकल को नियमित रूप से चालू करने अन्य अवयवों को प्रदेश महासचिव तनवीर आलम के समक्ष पेश किया। वही युवा नेता व कांग्रेस के झारखण्ड प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने हर एक समस्याओं पर विचार – विमर्श किया और बहुत जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखण्ड अध्यक्ष मानसारुल हक, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद उर्फ बकुल, प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, समिनुल इस्लाम, पप्पू गंगवानी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, ओबीसी जिला अध्यक्ष अमीर हमजा, रामविलास महतो, देबू विश्वास, प्रखण्ड उपाध्यक्ष अब्दुल बसिर, बेलाल शेख, नसीम आलम, नगर अध्यक्ष बंसराज गोप, कृष्णा यादव, युवा उपाध्यक्ष बिलाल सेख,डॉ एनुल हक,जहीरुल इस्लाम मिर्जाहान विश्वास, मोजीबूर रहमान, समाद शेख,आतिउर रहमान, शहनाज बेगम, बुजी सिंह, मनिका सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।