डीसी- एसपी ने शराब का सेवन करते हुए आठ युवक को रंगे हाथ धर दबोचा, कारवाई का दिया निर्देश

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), डीसी- एसपी ने शराब का सेवन करते हुए रंगे हाथ कई युवक को धर दबोचा। दरअसल उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा देर रात रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम परिसर में स्थित स्टेडियम कैंपस में औरचक छापेमारी की। इस दौरान स्टेडियम परिसर के कैंपस में लगभग आठ युवकों को शराब सेवन करते हुए रंगे हाथ डीसी- एसपी ने धर दबोचा। जिसे नगर थाना के हवाले कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद ने साझा करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पाकुड़ डीसी एसपी के द्वारा संयुक्त रूप से रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में छापेमारी की गई। इस दौरान नव निर्मित स्टेडियम बिल्डिंग कैंपस में लगभग 8 युवक को शराब का सेवन करते हुए डीसी – एसपी ने रंगे हाथ धर दबोचा। शराब का सेवन करते हुए पकड़े गये आठों युवक को नगर थाना के हवाले कर डीसी- एसपी ने अग्रेत्तर कारवाई करने का निर्देश दिया। आपको बता दे डीसी मनीष कुमार ने 13 मार्च 2025 को ब्रीफिंग के दौरान मीडिया से साझा करते हुए बताया गया था कि जिले में कहीं भी नशीली पदार्थ जैसे गंजा, चारस अन्य का सेवन या विक्रय हो तो सूचित करे, ताकि उस पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जा सके। वही महज दो महीना पहले ही रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम का रंग- रोगन सहित निर्माण कार्य भी कराया गया था, जो स्टेडियम की सौंदर्यीकरण की झलक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ही देखने को मिला था। स्टेडियम का रूप रंग देख कर उपस्थित सभी लोग, अधिकारी व मंत्री भी तारीफ की और जिला प्रशासन समेत मेकिंग मान को भी धन्यवाद ज्ञापित किया था। लेकिन उदंड किस्म के मनचलों के द्वारा स्टेडियम को बदनुमा बनाने का शायद प्रयास किया जा रहा है, जिसका नतीजा है कि शराब का सेवन करते हुए डीसी- एसपी के द्वारा रंगे हाथ पकड़ाया जाना। जो अपने आप में सवालिया निशान लगाता है।