अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली ,सीबीगंज:- बाइक द्वारा अपने खेत पर जा रहे एक युवक को मिट्टी वाले ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। परिजनों ने उपचार हेतु उसे महानगर के एक अस्पताल पर भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर आरोपी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
थाने में दी तहरीर में रामदास निवासी तिलपुरा दौली रघुवर दयाल ने बताया कि उसका भाई मुनीष अपनी बाइक से खेत की देखभाल करने जा रहा था। रास्ते में तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ट्रैक्टर ट्राली के चालक शंकर ने मुनीश की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को उपचार हेतु एक निजी अस्पताल पर भर्ती कराया। वहीं पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर आरोपी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।