अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार,दो लोगों की दर्दनाक मौत

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। काशीपुर मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार सवार दोनों व्यक्ति मुरादाबाद से जसपुर जा रहे थे।जैसे ही ये लोग भगतपुर थाना क्षेत्र में पहुंचे तो इनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई,इस हादसे में बाबूराम(60) और सुभाष (55) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कार से दोनों शवों को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इकलौते थे कमाने वाले अब वो भी नहीं रहे
घटना सुबह 5:30 बजे की बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बाबूराम अपने एक साथी सुभाष को लेकर अपने घर मोहल्ला भूपसिंह जसपुर उत्तराखंड जा रहे थे। जैसे ही ये लोग भगतपुर थाना क्षेत्र में पहुंचे तो हादसे का शिकार हो गए।मृतका की बेटी स्वीटी ने बता की हमारे पिता बाबूराम घर में अकेले थे,हमारे अलावा उनकी कोई संतान नहीं है। घर में मां अकेली रहती है। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वहीं घटना पर भगतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह 6 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरादाबाद काशीपुर मार्ग पर दौलपुरी बमनिया के पास एक सड़क हादसा हुआ है।सूचना पर तत्काल पुलिस को घटनास्थल पर भेज दिया गया। दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टि से हादसे का कारण कार चालक को नींद आना लग रहा है।