नीमच

वरिष्ठ फूटबॉल खिलाड़ी स्व. अमर सिंह तंवर स्मृति फुटबॉल का फायनल मैच,

अहीर यूनिवर्सल ने ए यूनियन टीम फाइनल मैच 7–6से पराजित किया

एनपीटी मध्य प्रदेश ब्यूरो

नीमच वरिष्ठ फूटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय अमर सिंह जी तंवर की स्मृति में डीएफए के तत्वाधान में ए यूनियन द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, 16 फरवरी को राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम पर दुधिया रोशनी में फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन शाम 8बजे आयोजित किया गया जिसमें अहीर यूनिवर्सल फुटबॉल टीम और ए यूनियन फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया। जिसमें हाफ टाइम पुर्व अहीर यूनिवर्सल की टीम ने एक गोल कर दिया था इसके जवाब में हाफ टाइम बाद ए यूनियन फुटबॉल क्लब टीम ने भी संघर्षमय मुकाबले में 1 गोल दाग दिया। जवाब में अहीर यूनिवर्सल ने भी 1 गोल दाग दिया। जवाब में ए यूनियन ने भी फिर एक गोल दाग दिया था और दोनों टीम के 2–2 गोल बराबर होने व समय समाप्त होने के कारण मैच ड्रा हो गया था फिर बाद में ट्राईबेकर से मैच का फैसला किया गया। जिसमें ए यूनियन ने 4 गोल किए इसके जवाब में अहीर यूनिवर्सल ने 5 गोल कर दिए जिसमें और अहीर यूनिवर्सल की टीम ने 7 –6 से यह मैच जीत लिया मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार खिलाड़ी गोविंदा को प्रदान कर सम्मानित किया गया इस चैंपियन ट्रॉफी में विजेता टीम को ₹31000 तथा उपविजेता टीम को ₹21000 का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया आयोजन सचिव मानसिंह चौहान ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता में मैच कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सी आर पी एफ के साइबर कमांडेड तरंग बंसल,विधायक दिलीप सिंह परिहार ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, नगर पालिका उपाध्यक्ष रंजना करण सिंह परमाल,मदन सिंह शेखावत,पार्षद
नीरज अहीर, उपस्थित थे। फुटबॉल मैच समारोह के कार्यक्रम में मंच पर वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर करण सिंह परमाल, रुद्र राज सिंह तंवर,उज्जैन सीआईडी पुलिस कार्यालय में पदस्थ टीआई मधु राठौड़ मैडम, पार्षद रामचंद्र धनगर,
राजपूत महासभा के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह तंवर बबली, मीनाक्षी तंवर, विक्रम तंवर, गजेंद्र चावला, पंडित राधेश्याम शर्मा, डीएफए के पदाधिकारी एवं फुटबॉल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गीतऔर ढोल धमाके एवं आकर्षक आतिशबाजी के साथ किया गया के साथ किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button