आगरा

विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 

एनपीटी आगरा ब्यूरो 

आगरा। रेडिएशन ओंनकोलॉजी विभाग, स. ना. मे. कॉ. आगरा द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर एक कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजक विभागाध्यक्ष रेडिएशन ऑनकोलॉजी डॉ. सुरभि गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष 4 फ़रवरी को विश्व भर में यह दिवस कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए अलग अलग तरीक़ों से मनाया जाता है । इस बार की थीम यूनाइटेड बाय यूनिक है। यानी हर कैंसर रोगी की विशिष्ट आवयकताओं को पूरा करने के लिए कैंसर उपचार को अनुकूलित करना चाहिए ।सब लोग अलग अलग तरीक़ों से इससे लड़ते है पर सबका उद्देश्य एक है इसको जड से समाप्त करना। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा द्वीप प्रज्वलन करके की गई। उन्होंने कैंसर के प्रति जागरुकता के अभियान को जन साधारण तक पहुँचाने के लिये मेडिकल , पैरामेंडिकल सभी स्टाफ को एक जुट कार्य करने के लिए आवाहन पर ज़ोर दिया।उन्होंने बताया कि कैंसर के हर मरीज़ को एक कोम्प्रेहेंसिवे ट्रीटमेंट की ज़रूरत होती है इसके लिए शीघ्र ही मल्टी डिसिप्लिनरी टीम बनाई जाएगी। उन्होंने बताता स्टेट ऑफ़ आर्ट लीनाक मशीन से जटिल से जटिल कैंसर की सटीक रेडियोथेरेपी हो सकेगी । स्त्रीरोग एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ रिचा सिंह ने , सर्वाइकल कैंसर के कारणों, लक्षण एवं इलाज के तरीक़ों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सर्वाइकल वैक्सीन के बारे में लोगो के भ्रम को भी दूर किया। आन्कोसर्जन डॉ. वरुण अग्रवाल द्वारा बताया गया कैंसर से बचाव के लिए तंबाकू और मदिरा के सेवन से दूर रहना है, नियमित व्यायाम करना है, खाने में फल और सब्जियों का सेवन ज्यादा करे, मोटापे से बचे, एचपीवी वैक्सिनेशन ले, ब्रेस्ट कैंसर और सर्विकल कैंसर की स्क्रीनिंग समय पे कराए। लक्षण आने पे कैंसर रोग विशेषज्ञ को दिखाए। कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। पोस्टर कम्पटीशन में प्रथम , दितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः कनिष्का, सिमरन एवं बाला वरदानी को मिला। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार – अनामिका ,नेहल एवं अलका को मिला।निर्णायक मंडली में डॉ दिव्या श्रीवास्तव, डॉ रेनू अग्रवाल , डॉ तबस्सुम समानी ,डॉ रूपाली, डॉ. नीतू , डॉ अंशिका अरोड़ा , डॉ गीतू एवं डॉ योगिता रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज़रीन अशरफ़ द्वारा किया गया। घन्यवाद ज्ञापन डॉ.सीमा यादव , प्रिंसिपल ,कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मिस्टर शंकर गुंडइयाँ, डॉ विकास गुप्ता , डॉ ऐशना, डॉ कमल , डॉ उत्कर्षा , डॉ ध्रुव , डॉ सलोनी एवं डॉ दीपांशी का विशेष योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button