अयोध्या की दलित बेटी के हत्यारों को फांसी की माँग – समाजवादी महिला सभा ने निकाला कैंडल मार्च.

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली , उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसे जानकार किसी का भी दिल दहल जाए अयोध्या में एक दलित युवती की नृशंस हत्या कर दी गई थी। युवती की लाश ऐसी हालत में मिली थी, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। 22 साल की लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को बिना कपड़ों के नहर में फेंक दिया गया था। इस घटना को लेकर समाजवादी महिला सभा द्वारा अपनी महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के आह्वान पूरे प्रदेश में कैंडल मार्च निकालकर मृतका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और इस घटना के आरोपियों को कड़ी सजा के रूप में फांसी की माँग प्रदर्शन के माध्यम से की गई।
इस कड़ी में बरेली में सपा महिला महानगर अध्यक्ष सरताज़ गज़ल अंसारी के नेतृत्व में चौकी चौकी चौराहा महात्मा गांधी प्रतिमा के समीप कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
घटना को लेकर सरताज गज़ल अंसारी ने निंदा करते हुए स आरोपियों को फांसी की मांग की है !
इस मौके पर शिवानी कुमारी,पायल,नेहा कश्यप शिवानाज, इलमा मिर्जा,सोनिया शर्मा,पीहू रॉय आदि महिलाएं मौजूद रही।