दुकान से चांदी की पाजेब चुरा ले गई महिलाएं

कैराना। ज्वैलरी की दुकान से तीन महिलाओं द्वारा चांदी की पाजेब चोरी कर ली गई। आरोपी महिलाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहल्ला जोड़वा कुआं बाजार निवासी अंकुर वर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए गया हुआ था। 28 जनवरी की शाम लगभग पांच बजे उसकी ज्वैलरी की दुकान पर भतीजा बैठा हुआ था। इसी दौरान तीन महिलाएं दुकान पर पहुंची और उसके भतीजे को बातों में उलझा लिया। इसी दौरान महिलाओं द्वारा चांदी की लगभग 500 ग्राम की पाजेब चोरी कर ली गई। पांच दिन बाद वह महाकुंभ से वापस लौटा और दुकान में आभूषणों को देखा, तो घटना का पता चला। इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, जिसमें महिलाएं चोरी करती हुई कैद हो गई है। मामले में पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।