विधायक की मौजूदगी में अजीजुल ईस्लाम व हाजी समाद अली ने नवीनीकरण कराया अपना सदस्यता

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), 05 फरवरी को पंचायत स्तरीय संगठन का विस्तार और प्रखण्ड स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरूआत हुई। जिसमें लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू के उपस्थिति में संयोजक प्रमुख अजीजुल इस्लाम, संयोजक मण्डली सदस्य समद अली के नेतृत्व में झामुमो प्रखण्ड हिरणपुर व प्रखण्ड लिट्टीपाड़ा संयोजक मण्डली के सदस्यों के साथ – साथ दोनों प्रखण्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में विधायक हेमलाल मुर्मू, संयोजक मंडली के प्रमुख अजीजुल इस्लाम व समद अली ने सदस्यता रशीद काटकर अपना सदस्यता नवीनीकरण कराया। साथ ही दोनों प्रखण्डों के संयोजक मण्डली के सदस्यों ने भी अपने सदस्यता रशीद काट कर नवीनीकरण कराया। साथ ही कई अहम एजेंडा पर चर्चा विशेष रूप से चर्चा किया गया। बैठक में 15 फरवरी तक सभी पंचायत में झामुमो पंचायत कमिटी का विस्तार हेतु पर्यवेक्षक सभी पंचायत के लिए किया गया और संगठन की विस्तार हेतु तिथि निर्धारित किया गया। सभी संयोजक मण्डली के सदस्यों और झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता को सदस्यता रशीद के वॉल्यूम समर्पित किया गया, ताकि सदस्यों को जोड़ने का कार्य जल्दी से हो सके।