प्रत्येक व्यक्ति को फ़ाइलेरियारोधी दवा खिलाना करें सुनिश्चित ;मुख्य विकास अधिकारी.

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली, 5 फरवरी को जनपद के तीन ब्लाक फरीदपुर, क्यारा और आलमपुर जाफराबाद (भमोरा) में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन (एमडीए /आईडीए) अभियान चलेगा जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन करायेंगे | इसी क्रम में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश की अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की द्वितीय बैठक आयोजित हुयी |
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि जनपद के केवल तीन ब्लाक में यह अभियान चलना है | इसलिए इसको गंभीरता से लें और शत प्रतिशत लक्षित जनसँख्या को फ़ाइलेरियारोधी दवा खिलाना सुनिश्चित करें | साल 2027 तक फ़ाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य रखा है इसलिए कोई भी कोताही न बरतें |
फ़ाइलेरियारोधी दवा एक साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिला और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को छोड़कर सभी को खिलानी है |
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल डॉ. प्रशांत रंजन, जिला मलेरिया अधिकारी सत्येन्द्र कुमार, आईसीडीएस से जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त मलेरिया इंस्पेक्टर, फरीदपुर, क्यारा और आलमपुर जाफराबाद (भमोरा) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मौजूद रहे !