सथुर में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

एनपीटी बूँदी ब्यरो
बूँदी! सीनियर सेकेंडरी स्कूल सथुर मे भव्य वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार सांगेला सफाई निरीक्षक व विशिष्ट अतिथि मुकेश कोटवाल सरपंच प्रतिनिधि,धनराज भाट सेवानिवृत्त अध्यापक, मुख्य अतिथि सत्यनारायण प्रजापत पशु कम्पांउडर, हीरा लाल सैनी LIC क्लब मेंबर, युधिष्ठिर राठौर रहे।अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां में दी गई । कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा बालकों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के कक्षा 10 व कक्षा 12 में अधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय के सहयोगी भामाशाह का भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष दीपक नरवाला को समाज सेवा में में उत्कृष्ट कार्य करने व गणतंत्र दिवस पर उपखंड स्तर पर सम्मानित होने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य जय लाल मीणा, व्याख्याता तेजमल पाटौदी, व्याख्याता रचना पंचोली, मुकेश मीणा, महेंद्र नायक, गुंजन खानपुरिया उपस्थित रहे।संचालन धनराज प्रजापत व मनीष नुवाल ने किया।