उत्तर प्रदेश
समाजसेवी रवि बाल्मीकि ने थामा भाकियू टिकैत के हाथ

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। युवा जिलाध्यक्ष रंजीत यादव और ब्लॉक अध्यक्ष खुशीराम यादव के नेतृत्व में लोग लगातार भाकियू टिकैत संगठन की सदस्यता ले रहे है। गुरुवार को शाहबाद नगर के मोहल्ला फर्राशान निवासी रवि बाल्मीकि ने कई लोगों के साथ भारतीय किसान यूनियन टिकैत की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि जो भी व्यक्ति किसानों के हितों के लिए काम करना चाहता है उसका भाकियू टिकैत में स्वागत है। बताया कि भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों लगातार अभियान चलाकर संगठन की मजबूत करने का प्रयास कर रहे है। इस मौके पर युवा ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर यादव, अंसार सैफी, दिलशाद खा, कदीर, ध्रुव, किशनलाल आदि शामिल रहे।