बरेली

जूनियर हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली। श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना वन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें हमारी सांस्कृतिक छटा को बिखेरते हुए व एतिहासिक वीरों की वीरता को नमन करते हुए झाँसी की रानी के शौर्य को ओत प्रोत करता हुआ नाटक का मंचन किया गया!    मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना के द्वारा लगातार तालियाँ बजाकर बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की  वातावरण तालियों की गर्जन से गूंजता रहा।

मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को शुभाशीष देते हुए विद्यालय परिवार की अत्यधिक प्रशंसा की गई। प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने विद्यालय की उन्नति पर प्रकाश डालते हुए सभी सम्मानित उपस्थित सज्जनों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी उनके सहयोग की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मंजू खत्री , अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल, प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल , राम प्रकाश अग्रवाल , प्रेम शंकर अग्रवाल, संजय गोयल , शशिकान्त मोदी , नरसिंह मोदी , सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल , नरेश कुमार अग्रवाल , शान्तनु अग्रवाल , अंकुर अग्रवाल , विशाल मेहरोत्रा, शिक्षिकावर्ग, भारी संख्या में अभिभावकगण, विष्णु इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ,शिक्षकवर्ग  मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button