वृंदावन की कुंज से निकला खजाना, पूरे मथुरा में फैल गई अफवाह

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। वृंदावन नगर के बड़ी बगीचा के निकट स्थित चरखा वाली कुंज उस समय सुर्खियों में आ गई। जब शहर में पुरानी कुंज से खुदाई के दौरान पुराने कलश निकलने की सुगबुगाहट सुनने को मिली। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि गुरुवार की सुबह चरखा वाली कुंज में खुदाई के दौरान सोने चांदी के आभूषणों से भरे हुए कलश बरामद हुए हैं। वहीं जब चरखा वाली कुंज पर पहुंचकर देखा गया, तो वहां पर रहने वाले लोगों ने बताया कि यह सब अफवाह है। यहां पर तो सिर्फ निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह कुछ करीब 350 वर्ष पुरानी कुंज है। इसमें ठाकुर राधा भगत बिहारी जी का मंदिर था। मंदिर में विराजमान ठाकुर राधा भगत बिहार की मूर्तियां आज से करीब 40 साल पहले मंदिर से चोरी हो चुकी हैं। जब से यह बदहाल स्थिति में है। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड के राजा चंदौल ने इस का निर्माण कराया था। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानी जाए तो कुंज में जेसीबी से खुदाई के दौरान एक पुराना कुंड जैसा निकला है। जिसको लोगों ने खजाना निकलने की सूचना बता कर अफवाह फैला दी है।