तीन वर्षीय 64 घड़ियाल के शावकों को घाघरा नदी में छोड़ा गया

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
बहराइच। लुप्तप्राय परियोजना के अन्तर्गत बृहस्पतिवार को घड़ियाल पुनर्वास केन्द्र कुकरैल से वन विभाग लखनऊ की अनामिका सिंह, रेनू सिंह,डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, एसडीओ राशिद जमील, वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद साकिब एवं डब्ल्यू आई आई की संयुक्त टीम द्वारा कुकरैल ब्रीडिंग सेंटर में तैयार किए गए घड़ियाल के तीन साल के 64 शावकों को घाघरा नदी में छोड़ा गया। डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि घड़ियाल पुनर्वास केन्द्र में घड़ियाल के बच्चे हैचिंग के बाद बाहर निकलते हैं। इन्हें तीन साल तक घड़ियाल पुनर्वास केन्द्र कुकरैल रखा जाता है। उसके बाद नमामि गंगे योजना के तहत इन्हें नदियों में छोड़ा जाता है। उसी क्रम में आज इन शावकों को घाघरा नदी में छोड़ा जा रहा है। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच, उप प्रभागीय वनाधिकारी नानपारा एवं कैसरगंज रेंज स्टॉफ सहित घड़ियाल पुनर्वास केंद्र कुकरैल लखनऊ स्टॉफ और डब्लू आई आई स्टॉफ उपस्थित रहा।