राजस्थान
डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना समिति चिड़ावा झुंझुनू की बैठक आयोजित

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
झुंझुनूं। डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थापना समिति चिडावा झुन्झुनू राज. की बैठक पार्षद योगेन्द्र कटेवा नगर मंडल चिडावा – झुन्झुनूं की अध्यक्षता में भक्तों की बगीची मैं आयोजित हुई । जिसमें डॉ अम्बेडकर सर्किल, चिडावा का नाम यथावत रखने पर नगर पालिका मंडल चिड़ावा का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि नगरपालिका- चिडावा की औपचारिकताएं पूर्ण होने पर डॉ अम्बेडकर सर्किल- चिडावा के नामांकरण का बोर्ड लगाया जाएगा। मिटिग में संरक्षक कैप्टन शंकर लाल मेहरानिया , बलवीर सिंह काला , सचिव एड० एडवोकेट अरविंद भगत , कोषाध्यक्ष महेश मेहरानिया , कुलदीप भगत प्रेस नोट में शामिल कार्यकारिणी के सदस्यों तथा सदस्यों गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।