सफाई अभियान में पुलिस अधीक्षक ने की भागीदारी, टाइगर मोबाइल जवानों की सराहनीय कार्य कर किया गया पुरस्कृत

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते प्रातः 07.00 बजे से 10.00 बजे पूर्वाह्न तक पाकुड़ जिलान्तर्गत सभी पुलिस प्रतिष्ठान (कार्यालय/थाना/ओपी/ अनुमण्डल पुलिस कार्यलय) में पुलिस पदाधिकारी/पुलिसकर्मियों द्वारा श्रमदान कर कार्यालय/ थाना परिसर को साफ/ स्वच्छ किया गया। सफाई अभियान में पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ व पुलिस उपाधीक्षक, पाकुड़ समेत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/सभी पुलिस निरीक्षक/थाना प्रभारी द्वारा भी श्रमदान किया गया। वही पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ के आदेशानुसार टाइगर मोबाईल के जवानों द्वारा अवैध कोयला परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें 24 जनवरी 2025 से 06 फरवरी 2025 तक अवैध कोयला परिवहन करते 01 टोटो, 07 मोटरसाईकिल एवं 37 साइकिल को जब्त किया गया। उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ द्वारा टाइगर मोबाइल के जवानों को दो- दो हजार रुपए नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।