होमगार्ड अजय वर्मा और सीताराम पास बुडाना का ग्रामीणों ने किया स्वागत

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
झुंझुनूं। सामाजिक कार्यकर्ता होमगार्ड अजय वर्मा एवं सीताराम बास बुडाना को 76 वें गणतंत्र दिवस पर झुंझुनूं जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करने पर समाज के शुभचिंतकों ने सम्मानित किया। स्वर्ण जयंती स्टेडियम झुंझुनूं में जिला स्तरीय 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह में सामाजिक सरोकारों को पूर्ण करने पर सामाजिक कार्यकर्ता होमगार्ड अजय वर्मा एवं सीताराम बास बुडाना को जिला प्रशासन झुंझुनूं एवं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा द्वारा सम्मानित किया गया था। डॉक्टर राकेश माहिच एवं ओमप्रकाश भूरिया ने बताया कि अजय वर्मा लगातार संदेश देकर लोगों को जागरूक करते रहते हैं तथा सीताराम बास बुडाना ने देहदान का संकल्प,रक्तदान,शिक्षा,चिकित्सा,वृक्षारोपण सहित अनेकों मानवता हितार्थ कार्य करते रहते हैं। समाज को गौरवान्वित करने पर दोनों साथियों को साफा एवं माला पहनाकर सम्मान एवं स्वागत किया गया। इस दौरान नरेंद्र कड़ाला,इंद्राज सिंह भूरिया,राकेश तूनवाल,मदनलाल गुडेसर,डॉक्टर महेंद्र सानेल,संदीप टंडन,जितेंद्र गर्वा,हरिश्चंद्र,महावीर,डॉक्टर राकेश माहिच,ओमप्रकाश भूरिया,अजय वर्मा,सीताराम बास बुडाना उपस्थित रहें।