उदयपुर में 11वां अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान व सर्व समाज शिक्षक गौरव समारोह आयोजित

एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी! मेंवाड़ वागड़ मालवा जनजाति विकास संस्थान के तत्वावधान में 11वां अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान एवं सर्व समाज शिक्षक गौरव सम्मान समारोह 9 फरवरी (रविवार) को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया , पूर्व आईपीएस टीसी डामोर, पूर्व आईएएस ताराचंद मीना, संस्थान के अध्यक्ष प्रभु लाल डिंडोर ने समारोह को संबोधित किया आयोजन में 600 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया । इसके अलावा सर्व समाज के 55 शिक्षकों का सम्मान किया । समारोह में टेनेसी विश्वविद्यालय नॉक्सविले, संयुक्त राज्य अमेरिका, केमिकल इंजीनियरिंग (पॉलिमर) विषय में पीएचडी उपाधि एवं उसी विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य के पद पदस्थापित होने पर बांसवाडा निलेश चरपोटा को मानगढ़ धाम गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया । कार्यक्रम में विश्वविद्यालयी परीक्षाओं में स्वर्ण पदक, पीएचडी प्राप्त 18 प्रतिभाओं को आदि कवि वाल्मीकि गौरव पुरस्कार दिया । अखिल भारतीय या राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित सेवाओं में चयनित 83 प्रतिभाओं को मेवाड़ वीर राणा पूंजा भील प्रतिभा पुरस्कार, मेडिकल, प्रबन्धन, इंजीनियरिंग आदि से सम्बन्धित प्रतिष्ठित संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त करने वाली 198 प्रतिभाओं को वीर बालक एकलव्य प्रतिभा पुरस्कार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने पर 171 प्रतिभाओं को शहीद वीर बाला काली बाई प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया । 55 सामाजिक कार्यकर्ताओं को शहीद नानकजी भील सामाजिक नेतृत्व पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। समारोह में प्रभु लाल डिंडोर,डॉ शंकर लाल बामनिया, निरंजन दरांगा, कन्हैया लाल मीणा , लालू राम गरासिया, श्री मतिराजकुमारी मीना, केसरी मल निनामा डॉ रीना डामोर,डॉ रजनी पी रावत, देवी लाल मीणा, डॉ दिनेश खराड़ी फुलशंकर डामोर राकेश मीणा पत्रकार ,देवानंद खराड़ी, डॉ गणेश मीणा महिला कुलदीप मीणा, खेमराज मीणा, राकेश डामोर,प्रभु लाल बामनिया,हरीश कलस्वा सहित आदिवासी समाज के कई प्रतिभा एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे