परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में राज्यपाल ने की भागीदारी

एनपीटी रांची ब्यूरो,
रांची, झारखण्ड राज्यपाल संतोष गंगवार, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन,जेईपीसी के प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद दी. तिग्गा समेत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अन्य पदाधिकारी विद्यालय के छात्रों के साथ रांची के एएसटीवीएस डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आठवे संस्करण के प्रसारण कार्यक्रम में शामिल हुए। परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम ने झारखण्ड के विद्यार्थियों को परीक्षा को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संवाद के माध्यम से बच्चों को तनावमुक्त रहने, समय प्रबंधन करने और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी करने के महत्वपूर्ण सुझाव दिया। वही महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने छात्रों को परीक्षाओ के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों से परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बनाये रखने और किसी भी विषय पर ध्यान केन्द्रित कर पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हम सब वर्ष 2047 के विकसित भारत की कल्पना को साकार करने के लिए अपना सामूहिक योगदान दे। भारत 2047 में विश्व को दिशा देने का कार्य करेगा। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि पढ़ाई, परिणाम और प्रतिष्ठा के लिए आत्मसंतोष और अनुशासन जरूरी है। प्रधानमंत्री ने जो बातें कही है, उसे छात्र अपने जीवन में उतारेंगे तो उन्हें निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।