खैरथल

अभियान की तरह क्रियान्वित किया जाए ‘सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम— जिला कलेक्टर

एनपीटी खैरथल ब्यूरो

खैरथल-तिजारा,10 फरवरी। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय खैरथल में सहकारिता समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में वर्ष पर्यंत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से की जा रही कवायद का लाभ किसानों, सहकारी संस्थाओं के सदस्यों और सहकारी संस्थाओं तक बेहतर रूप में पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।

जिला कलेक्टर ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष, ‘सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों के के बारे में रूपरेखा तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से जारी एसओपी के अनुसार जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का कैलेण्डर तैयार कर आयोजनों की अविलम्ब शुरूआत की जाए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाली गतिविधियों में उस जिले से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अवसरों का ध्यान रखा जाए। प्रत्येक माह एक बड़ी गतिविधि के साथ ही अन्य सारगर्भित गतिविधियों का आयोजन पाक्षिक तौर पर किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन में जागरूकता के लिए प्रभात फेरी, रथ यात्रा, प्रदर्शनी,वृक्षारोपण आदि के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने आयोजनों में महिलाओं, युवाओं एवं विद्यार्थियों की पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्कूलों के माध्यम से नो बेग दिवस के दिन यह कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित करवाने के निर्देश भी दिए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि ‘सहकार से समृद्धि’ सहकारिता विभाग द्वारा नियमित रूप से वर्षभर के आयोजन में अभियान की तरह क्रियान्वित किया जाए।  उन्होंने कहा कि सभी पैक्स फंक्शनल हों, उनका सुचारू संचालन हो और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना प्राथमिकता रहे। 

उन्होंने निर्देश दिए कि इन शिविरों में जीएसएस गठन के सर्वे कार्य का सम्पादन, नये सदस्य बनाना, नैफेड और एनसीसीएफ पोर्टल पर कृषकों का पंजीयन, सहकारिता स्कीम्स की जानकारी देना, म्हारो खातो, म्हारो बैंक कार्यक्रम के तहत नये खाते खोलना, डेयरी के खाते खोलना और सीएससी सेवाओं की जानकारी देना आदि कार्य किए जाएं।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, सहकारिता विभाग से वेद प्रकाश सैनी, शिक्षा अधिकारी शकुंतला मीणा, संयुक्त निदेशक पशुपालन हवा सिंह जाट, पंचायती राज, राजीविका, डेयरी बोर्ड विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button