पूर्व चेयरमैन पप्पू खां ने सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के साथ की अखिलेश यादव से दिल्ली में मुलाकात

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद।सोमवार को नगर पंचायत शाहबाद के पूर्व चेयरमैन पप्पू खा रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे, पूर्व चेयरमैन पप्पू खा ने सबसे पहले सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की उसके बाद सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी अपने साथ उन्हें संसद भवन ले गए और वहां पर कुछ सांसदों से मुलाकात कराई। सोमवार की शाम को घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने पप्पू खा की मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कराई। खुशगवार माहौल में पूर्व चेयरमैन पप्पू खा की मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हुई। सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने अखिलेश यादव को पूर्व अध्यक्ष पप्पू खा के राजनीतिक जीवन के बारे में बताया अखिलेश यादव ने पप्पू खा को लखनऊ आने की दावत भी दी सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने पूर्व अध्यक्ष पप्पू खा से समाजवादी पार्टी के लिए क्षेत्र में काम करने तथा लोगों की खिदमत करने को कहा।इस अवसर पर अयोध्या,घोसी, तथा संभल के सांसदों सहित समाजवादी पार्टी के कई अन्य सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।