मैनपुरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
चंवरा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैनपुरा में बराला ज्वेलर्स की ओर से शुक्रवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बराला ज्वेलर्स के संचालक मनदीप बराला ने बताया कि शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ शिल्पा, फिजिशियन डॉ सुनील, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप महला, हड्डी जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पाइन सर्जन डॉ दीपक झाझड़िया ने तकरीबन 170 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व बीपी और शुगर की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी। कौशिक आई हॉस्पिटल के डॉ जिनेश गहलोत ने तकरीबन 100 मरीजों की आंखों की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी। इस दौरान राजेंद्र बराला, विजय पाल बांगड़वा, सुरेन्द्र बराला, गोकुल सुबेदार, रामसिंह बराला, महेंद्र पंच, रामजीलाल मीणा, नरेश बोचार, सागरमल बोचार, गोविंद राम, श्रीचंद बराला, रतीराम मीणा, कुरड़ाराम दर्जी, श्रीचंद ढेबाणियां, हवलदार जगदेव, रोहिताश बराला, ख्याली राम, हवलदार चंदगीराम, भोपाला राम, किशोर सैन, शीशराम बराला, रामावतार बराला, पूर्व सरपंच गोकुल चंद बराला सहित काफी लोग मौजूद रहे