स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं बनी लखपति

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर ग्राम पंचायत सिरसी में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी माला देवी ने स्वयं की आय तो एक लाख रुपये वार्षिक की ही, अन्य महिलाओं का भी जीवनस्तर ऊपर उठाया। सिरसी की मालादेवी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। 2013 में उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित सरस्वती स्वयं सहायता समूह का गठन किया। गांव की दस और महिलाएं जुड़ीं। इन महिलाओं ने समूह में 40 हजार रुपये की बचत की, साथ ही आपस में लेनदेन कर 15 हजार का रिवाल्विंग फंड तैयार किया। बैंक से तीन लाख रुपये का लोन मिल गया। मालादेवी ने समूह से 25 हजार का लोन लेकर सिलाई शुरू की। इसके साथ ही उसने पति गुलाबचंद को रेडीमेड के कपड़े खरीदे कर दिए, जिसे उसने आसपास के गांव में बेचा। उसकी भी आमदनी बढ़ी। माला देवी ने स्वयं को आर्थिक तौर पर मजबूत किया ही, साथ ही पति को भी रोजगार से जोड़ते हुए परिवार की आय में बढ़ोतरी की। समूह की कुछ महिलाएं ऋण भरने में सक्षम नहीं थीं।